हांडी पंजाब दी के स्वाद का जवाब नहीं

 


गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन ओरी चिमेरा मार्केट में हांडी पंजाब दी के स्वादिष्ट भोजनों का कोई जवाब नहीं है राजनगर एक्सटेंशन के निवासियों ने कहा की हांडी पंजाब दी के स्पेशल सूप नॉनवेज सूप वेज स्टार्टर ,नॉन वेज स्टार्टर वेज रोल नॉन वेज रोल ,वेज नूडल्स और मेनकोर्स बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट है स्थानीय लोगों ने कहा कि चाप लबाबदार के साथ-साथ दाल मखनी दाल बुखारा दाल हांडी बहुत ही स्वादिष्ट है स्थानीय लोगों ने यह भी कहा की हांडी पंजाब दी का चिकन का  मेनकोर्स का भी कोई जवाब नहीं है चाहे वह चिकन कोरमा हो चिकन करी, हो या चिकन मसाला हो सब का स्वाद गजब का है शुद्धता के मामले में और स्वाद के मामले में हांडी  पंजाबी दी  का कोई जवाब नहीं है नॉनवेज को पसंद करने वाले लोगों ने यह भी कहा की हांडी पंजाब दी का  मटन का मेनकोर्स बहुत ही स्वादिष्ट है मटन कोरमा, मटन मसाला, मटन हांडी,हम लोग सप्ताह में दो-तीन बार खाने  जरूर आते हैं हांडी पंजाब दी के संचालक मनोज कुमार ने कहा कि ग्राहकों के स्वाद और शुद्धता का ध्यान रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेवारी है और कर्तव्य है जिसे  हम तकरीबन 8 वर्षों से निभा रहे हैं यही वजह है कि राजनगर एक्सटेंशन के निवासी पसंदीदा स्वाद में हांडी पंजाब दी को सबसे ऊपर और सबसे पहला स्थान दिए हुए हैं .


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र