मायका शुद्ध देसी घी की मिठाइयां हर उम्र की पसंदीदा मिठाई बन गई है

 गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन पर्व के इस महा अनुष्ठान के  अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कई सदियों से भारतीय परंपरा का प्रतीक बन गया है  हर भारतीय घर में ,तीज त्यौहार पर, दशहरा ,दीपावली पर देसी  घी से बनी मिठाइयों से मुंह को मीठा करना ,भगवान को शुद्ध मिठाइयों का भोग लगाना हमारे हिंदू परंपरा का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है ऐसी स्थिति में हर कोई अपने  प्रिय लोगों को ,अतिथियों को परिवार के लोगों के लिए शुद्ध देसी घी की मिठाईयां परअपना ध्यानर खता है! ऐसी स्थिति में राजनगर एक्सटेंशन निवासियों में मायका शुद्ध देसी घी की मिठाइयां अपना एक नाम स्थापित कर चुकी है ,राजनगर एक्सटेंशन के स्थानीय निवासियों का कहना है कि हम सभी लोग मायका शुद्ध देसी घी की मिठाईयां का जब तक उपयोग न करें हमारे तीज और त्योहार पूरे नहीं होते, लोगों का  कहना है की मायका स्वीट शुद्धताऔर स्वास्थ्य के मामले में सबसे अग्रणी है यहां की मिठाइयां दूर-दूर तक फेमस है यदि हमारे परिवार में कोई मेहमान भी आता है तो मायका शुद्ध देसी घी की मिठाइयों की चर्चा करता है स्थानीय लोगों का कहना है कि नवरात्रि दशहरा और दीपावली के  अवसर पर हम सभी लोगों का प्रयास है कि हम अपने मेहमानों को, अपने घर के परिवार के लोगों के लिए और अतिथियों के लिए मायका शुद्ध देसी घी की मिठाइयों का ही आदान-प्रदान और उपयोग करे  !

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मोदी खुद शहंशाह, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: गुजरात में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर किया पलटवार
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
साहित्यकार संतोष पटेल को मिला ओमप्रकाश वाल्मीकि सम्मान 2021
चित्र