राजनगर एक्सटेंशन रामलीला दर्शकों का मन मोह रही है अध्यक्ष दीपक सहलोत


गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत .राजनगर एक्सटेंशन .रामलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक सहलोट  ने कहा कि रामलीला का मंचन हमारे संस्कृति की एक अटूटआस्था है हिंदू धर्म के अग्रज सभी के दिलों में राज करने वाले भगवान श्री रामजी को  मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम  भी कहा जाता है उनकी मर्यादा  पूरे विश्व में हर नागरिकों  के दिल मे एक अटूट छाप छोड़ी हुई है ,आज भारत देश के साथ-साथ विश्व के अनेकों  राष्ट्रों में रामलीला का मंचन होता है जिसके पीछे मुख्य उद्देश्य यही  होता है कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के  कार्यों ,उनके कर्तव्यों का अनुसरण कर समाज को मजबूत बनाएं और अपने परिवार का पालन पोषण और ख्याल रखें दीपक सहलोत  ने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन रामलीला तकरीबन 7 वर्षों से प्रतिवर्ष यहां पर अपना मंचन का कार्य कर रही है इस वर्ष रामलीला मंचन में रामलीला के तकरीबन 50 से भी अधिक दृश्यद दर्शकों का मनमोह लेंगे यह मेरा पूरा विश्वास है ,राजनगर रामलीला के अंतर्गत बच्चों का महिलाओं का और बुजुर्गों का ख्याल रखने के लिए इसके साथ-साथ एक मेले का भी आयोजन है इसके पीछे मुख्य उद्देश्य है कि हमारे भक्तगण हमारे रामलीला मंचन के दर्शन पर्व के दौरान खरीदारी कर सकें बच्चों को मेला दिखा सकें उन्हें कुछ मनोरंजन भी कर सके ,दीपक सहलोत  ने कहा कि हमारा पूरा विश्वास है इस बार राज नगर रामलीला का मंचन गाजियाबाद में सबसे श्रेष्ठ मंचन के रूप में पुरस्कार अर्जित अवश्य करेगा

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मोदी खुद शहंशाह, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: गुजरात में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर किया पलटवार
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
साहित्यकार संतोष पटेल को मिला ओमप्रकाश वाल्मीकि सम्मान 2021
चित्र