आर सी वॉग महिलाओं की पहली पसंद बन रहा है रचना शर्मा

रचना शर्मा
गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन  केडब्ल्यू दिल्ली 6 मे एलजी 37 पर स्थित आर सी वॉग की संचालक रचना शर्मा ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि  आर सी वॉग सभी महिलाओं की   पहली पसंद तेजी से बन रहा है जिसके पीछे  मुख्य कारण यही है कि हमारे प्रतिष्ठान में वूमेंस वियर और उनकी एसेसरीज की सारी जरूरत  के सामान उपलब्ध है और उसकी क्वालिटी की फैब्रिक बहुत ही उच्च कोर्ट की है रचना शर्मा ने कहा कि   हमारे प्रतिष्ठान में महिलाओं की आधुनिकतम फैशन डिजाइन के सैकड़ो वैरायटी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं अगर हम वूमेंस वियर की बात करें तो जो महिलाएं वर्तमान में आधुनिक परिधान से अपने को सुसज्जित करके अपना  विश्वास बढ़ती है पार्टी या अन्य शादी विवाह या दूसरे समारोह  में आकर्षण का केंद्र बनती है वह सभी तरह के वैरायटी के  परिधान हमारे आर सी वॉग  में उपलब्ध है और मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में हमारी इसी गुणवत्ता  और आधुनिक फैशन डिजाइन के कारण हमें राजनगर एक्सटेंशन निवासियों का और भी अधिक प्यार और सम्मान मिलता रहेगा
टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र