गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन केडब्ल्यू दिल्ली 6 मे एलजी 37 पर स्थित आर सी वॉग की संचालक रचना शर्मा ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि आर सी वॉग सभी महिलाओं की पहली पसंद तेजी से बन रहा है जिसके पीछे मुख्य कारण यही है कि हमारे प्रतिष्ठान में वूमेंस वियर और उनकी एसेसरीज की सारी जरूरत के सामान उपलब्ध है और उसकी क्वालिटी की फैब्रिक बहुत ही उच्च कोर्ट की है रचना शर्मा ने कहा कि हमारे प्रतिष्ठान में महिलाओं की आधुनिकतम फैशन डिजाइन के सैकड़ो वैरायटी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं अगर हम वूमेंस वियर की बात करें तो जो महिलाएं वर्तमान में आधुनिक परिधान से अपने को सुसज्जित करके अपना विश्वास बढ़ती है पार्टी या अन्य शादी विवाह या दूसरे समारोह में आकर्षण का केंद्र बनती है वह सभी तरह के वैरायटी के परिधान हमारे आर सी वॉग में उपलब्ध है और मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में हमारी इसी गुणवत्ता और आधुनिक फैशन डिजाइन के कारण हमें राजनगर एक्सटेंशन निवासियों का और भी अधिक प्यार और सम्मान मिलता रहेगा
आर सी वॉग महिलाओं की पहली पसंद बन रहा है रचना शर्मा