हियरिंग समस्या का निराकरण बहुत आवश्यक है अभिनव त्यागी

 

अभिनव त्यागी

गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत गाजियाबाद स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक के अभिनव त्यागी  ने कहा कि वर्तमान परिवेश में हियरिंग समस्या चरम पर पहुंच गई है जिसके पीछे मुख्य कारण यही है कि आज हर व्यक्ति मोबाइल का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर रहा है वातावरण में  ध्वनि प्रदूषण ज्यादा है चाहे वह ट्रैफिक हो या शादी समारोह या जनरेटर सेट की समस्या हो इन सभी ध्वनि प्रदूषण से जो  ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है उसे बुजुर्ग के साथ-साथ युवा और बच्चे भी हियरिंग समस्या के शिकार हो रहे हैं, हियरिंग एड कंसलटेंट नीरज त्यागी ने कहा कि हमारा गाजियाबाद स्पीच  हियरिंग क्लिनिक वर्तमान में हियरिंग की सभी आधुनिक तकनीकी प्रणाली से युक्त है कानों से संबंधित सभी समस्याओं का जांच हमारे क्लीनिक पर होता है और जांच के उपरांत उसका इलाज भी अच्छे डॉक्टर के कंसल्टेंसी के माध्यम से किया जाता है अभिनव  त्यागी ने कहा कि मैं सभी क्षेत्रवासियों से यही अपील करना चाहता हूं कि वह अपने शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग कानों की देखभाल, रखरखाव के प्रति जागरूक रहें और यदि उन्हें कहीं भी कोई दिक्कत आती है तो गाजियाबाद स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक उनके साथ खड़ा है उनकी देखभाल के लिए  उनकी सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिससे कि वह अच्छा और स्वस्थ  जीवन शैली अपना सके

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को निकालना संभव नहीं लेकिन हार के डर ने केजरीवाल को कर दिया है परेशान
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र