मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है एडवोकेट अरविंद गुप्ता

 

अरविंद गुप्ता

गाजियाबाद जीवन विहार कॉलोनी एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत एडवोकेट अरविंद गुप्ता ने कहा कि  पूरे देश में  लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है और मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में आचार संहिता लागू कर  दिया गया  है और सभी संस्थाओं द्वारा और देश के नागरिकों द्वारा  आचार संहिता का पालन भी हो रहा है एडवोकेट अरविंद गुप्ता ने कहा कि हमारे लोकतंत्र का  सबसे बड़ा पर्व  मतदान दिवस ही है , पूरे देश में तकरीबन सात चरणों में भिन्न-भिन्न राज्यों एवं जिलों में चुनाव होगा आप ने कहा कि हमारा सभी देशवासियों से यह अपील है कि चाहे वह युवा हो  बुजुर्ग हो महिलाएं हो  या पुरुष जिनका भी वोटर आई कार्ड है वह अपने मतदाता अधिकार का प्रयोग अवश्य करें अरविंद गुप्ता ने कहा कि मताधिकार का अधिकार हमें बहुत सारे कर्तव्य , दायित्व और  अधिकारों से  हमे अवगत कराता है इसलिए हम सब लोग यह संकल्प ले कि हमें वोटिंग के दिन कोई भी छुट्टी नहीं करनी है सर्वप्रथम वोट देने के महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के  उपरांत ही हमे  कोई अन्य  कार्य करना है आपने कहा कि  देश का हर  नागरिक देश के  यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भी  प्रधानमंत्री  के रूप में  चुनेगा, अयोध्या से संबंधित भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में अरविंद गुप्ता ने कहा कि हिंदुत्व के प्रणेता एवं पूरे विश्व के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का चरित्र इतना व्यापक सरल और प्रेरणादायक है कि हमारा भारत देश शीघ्र ही विश्व गुरु के रूप में देखा जाएगा

टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र