गाजियाबाद जीवन विहार कॉलोनी एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत एडवोकेट अरविंद गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है और मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दिया गया है और सभी संस्थाओं द्वारा और देश के नागरिकों द्वारा आचार संहिता का पालन भी हो रहा है एडवोकेट अरविंद गुप्ता ने कहा कि हमारे लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान दिवस ही है , पूरे देश में तकरीबन सात चरणों में भिन्न-भिन्न राज्यों एवं जिलों में चुनाव होगा आप ने कहा कि हमारा सभी देशवासियों से यह अपील है कि चाहे वह युवा हो बुजुर्ग हो महिलाएं हो या पुरुष जिनका भी वोटर आई कार्ड है वह अपने मतदाता अधिकार का प्रयोग अवश्य करें अरविंद गुप्ता ने कहा कि मताधिकार का अधिकार हमें बहुत सारे कर्तव्य , दायित्व और अधिकारों से हमे अवगत कराता है इसलिए हम सब लोग यह संकल्प ले कि हमें वोटिंग के दिन कोई भी छुट्टी नहीं करनी है सर्वप्रथम वोट देने के महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के उपरांत ही हमे कोई अन्य कार्य करना है आपने कहा कि देश का हर नागरिक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भी प्रधानमंत्री के रूप में चुनेगा, अयोध्या से संबंधित भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में अरविंद गुप्ता ने कहा कि हिंदुत्व के प्रणेता एवं पूरे विश्व के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का चरित्र इतना व्यापक सरल और प्रेरणादायक है कि हमारा भारत देश शीघ्र ही विश्व गुरु के रूप में देखा जाएगा