उत्तर प्रदेश मदरसा तहफ्फुज कमेटी से जुड़े भरी संख्या में मुस्लिम धर्म गुरु व विद्वान



लखनऊ- उत्तर प्रदेश मदरसा तहफ्फुज कमेटी से जुड़े भरी संख्या में मुस्लिम धर्म गुरु व विद्वान श्री सैयद शकील अहमद (राष्ट्रीय सचिव/पूर्व राज्यमंत्री) जी के नेतृत्व में माननीय ओम प्रकाश राजभर (पंचायती राज,अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ व हज मंत्री), जी से मिला तथा उच्च न्यायालय के आदेश के कारण जो संकट आज मदरसों पर आन पड़ा है हम सरकार से मांग करते हैं कि इस संकट से उबारने के काम के साथ- साथ अभी रमज़ान व ईद का त्यौहार है और पिछले काफी समय से बोर्ड के स्टाफ आदि की सेलरी नहीं मिला जिससे जीवन पोषण मुश्किल हो गया है । जिसे सुभासपा अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर जी ने तत्काल मानते हुए 17 करोड़ रुपए रिलीज करा दिए। जिससे प्रतिनिधिमंडल में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। श्री राजभर जी व सैयद शकील ने जल्द बोर्ड को संकट से उबारने का आश्वासन भी  मुस्लिम विद्वानों को दिया ।आज प्रतिनिधि मंडल में शरीफुल हसन प्रबंधक मदरसा वारसिया गोमती नगर,लखनऊ, अब्दुल कलाम एडवोकेट हाईकोर्टलखनऊ, मजार हुसैन मदरसा वारसिया लखनऊ , मदरसा हनीफ कुरान चांदगंज, अंसार अहमद एडवोकेट ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच, मदरसा चश्मा रहमत,ओरिएंटल कॉलेज गाजीपुर, कामरान खान लखनऊ, मुन्ना भाई सदर, जानिसार बस्ती आदि लोग मौजूद रहे ।



टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र