20 अक्टूबर को रखा जाएगा संकष्टी चतुर्थी का व्रत, जानिये चंद्रोदय का समय व पूजा विधि



इस साल आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। अक्टूबर महीने की इस चतुर्थी को वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाएगा। इस चतुर्थी का व्रत संतान की लंबी उम्र व अच्छी सेहत के लिए रखा जाता है। वक्रतुण्ड चतुर्थी के दिन गणेश भगवान और चंद्र देव की पूजा-उपासना की जाएगी। आइए जानते हैं वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी पूजा का मुहूर्त, विधि, मंत्र, चंद्र दर्शन समय-

वक्रतुण्ड चतुर्थी शुभ-मुहूर्त

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 20, 2024 को सुबह 06:46 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - अक्टूबर 21, 2024 को सुबह 04:16 बजे

चन्द्रोदय टाइम - शाम 7:54 बजे
वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी पूजा-विधि
1- भगवान गणेश जी का जलाभिषेक करें

2- गणेश भगवान को पुष्प, फल चढ़ाएं और पीला चंदन लगाएं
3- तिल के लड्डू या मोदक का भोग लगाएं
4- वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी की कथा का पाठ करें
5- ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें

6- पूरी श्रद्धा के साथ गणेश जी की आरती करें
7- चंद्रमा के दर्शन करें और अर्घ्य दें

चांद निकलने का टाइम
दृक पंचांग के अनुसार, 21 अक्टूबर को रात 07 बजकर 54 मिनट पर चंद्रोदय होगा। हालांकि, अलग-अलग शहरों में चांद निकलने के समय में थोड़ा अंतर हो सकता है। चंद्र दर्शन और पूजा के बाद ही व्रत सम्पूर्ण माना जाता है।

नोट: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या