राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल

 

  मृदभाषी अध्यक्ष डीके गोयल

गाजियाबाद एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत चार्टर्ड अकाउंटेंट और राजनगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नवनियुक्त लोकप्रिय मृदभाषी अध्यक्ष डीके गोयल ने कहा कि मेरा उद्देश्य राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए उनकी सुरक्षा और उनके बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ राजनगर क्षेत्र का  आधुनिक बुनियादी सुख सुविधाओं के साथ-साथ सुंदर बनाने का   लक्ष्य है डीके गोयल ने कहा कि राजनगर से सटा हुआ जो आरडीसी क्षेत्र है उससे राजनगर निवासियों को निश्चित तौर पर सीधे तौर पर असर पड़ता है मेरा जिला प्रशासन की सभी इकाइयों से यह अपील है कि जिन उद्देश्यों को लेकर आरडीसी यानी राजनगर डिस्टिक सेंटर का निर्माण हुआ था उन उद्देश्यों की  समीक्षा की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए क्या आरडीसी उन उद्देश्यों को पूरा कर पा रहा है आज आरडीसी में कई तरह की गलत सामाजिक गतिविधियों जन्म ले रही है जो कि अनुचित है प्रशासन जांच पड़ताल करके आरडीसी के प्रमुखता को बनाए रखने के लिए एक सर्वे अभियान चालू करें डीके गोयल ने कहा कि आज गाजियाबाद में भिन्न-भिन्न सोसाइटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  है वहीं पर  राजनगर निवासियों के लिए सुरक्षा के उतने पुख्ता व्यवस्थाएं नहीं है मेरा उद्देश्य सबसे बड़ा यही होगा की सुरक्षा की दृष्टिकोण से राजनगर की हर एंट्री पॉइंट पर एक ऐसी आधुनिक aap का निर्माण हो जिससे कोई भी नागरिक अगर राजनगर में प्रवेश करता है तो राजनगर निवासियों को उसे aap के माध्यम से जानकारी मिल जाए कि उनके क्षेत्र में कोई प्रवेश किया यह आधुनिक aap हमारी सबसे बड़ी राजनगर निवासियों के सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य शीघ्र कार्य करना प्रारंभ कर देगी डीके गोयल ने कहा कि राजनगर क्षेत्र में जितने भी पार्क है उनके सुंदरता के साथ-साथ वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था और उन पार्कों में हमारे बच्चे महिलाएं बुजुर्ग सभी का अच्छी तरह से टहलने बैठना संभव हो सके उसकी पूरी व्यवस्था शीघ्र से शीघ्र निगम कर्मचारियों द्वारा सुनिश्चित हो जिससे राजनगर का पार्क गाजियाबाद का सबसे बेहतर पार्क की श्रेणी में आ सके अंत में एक प्रमुख सवाल के जवाब में आपने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व राजनगर स्थित गौर मॉल के सामने वाली जो सड़क है जो कि इस वक्त आवागमन की दृष्टिकोण से नो व्हीकल जोन के कारण बंद है  उसके प्रति आरडीसी क्षेत्र के निवासियों एवं राजनगर निवासियों की जो प्रार्थनाएं हमें मिली है उससे यह सुनिश्चित होता है कि इस सड़क को  शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार और गाजियाबाद प्रशासन आम जनमानस के लिए  पूर्व की भांति चालू कर दे जिससे कि उस रोड पर स्थित शोरूम और भूखंडों का व्यावसायिक दृष्टिकोण और आरडीसी की शोभा और बेहतर हो जाएगी  आपने कहा कि जब से गौर मॉल से सटा हुआ सड़क   बंद हुआ है तब से शाम ढलते ही  आपत्तिजनक गतिविधियां उस रोड पर प्रारंभ हो जाती है जो की आरडीसी की शोभा के अनुकूल नहीं है एक अन्य महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में डीके गोयल ने कहा कि मेरा केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से यह अपील है कि गाजियाबाद को शीघ्र से शीघ्र औद्योगिक नगरी का दर्जा देते हुए यहां कुछ ऐसे बड़े औद्योगिक इकाइयों  का निर्माण हो जो पूरे देश का नेतृत्व करें और गाजियाबाद निवासियों को एक बहुत बड़ा उद्योग के क्षेत्र में बुनियादी मार्गदर्शन के साथ-साथ युवा उद्यमी को आकर्षित कर सके

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
लोक जनशक्ति पार्टी की समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई
चित्र
राम चरण की आगामी फिल्म गेम चैंजेर का टीज़र लखनऊ में रिलीज़ किया गया
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र