हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा

अनुराग मिश्रा 

गाजियाबाद एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत भाजपा सोशल मीडिया सदस्य महानगर गाजियाबाद अनुराग मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियां उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री एवं हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में जन-जन तक उनके सरोकार को लेकर पसंद की जा रही है उत्तर प्रदेश की जनमानस सरकार की नीतियों से संतुष्ट है व्यापारी महिलाएं युवा सभी लोग योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा कवच के तहत उत्साहित और सुरक्षित है लेकिन मेरा एनसीआर निवासियों की आगामी पीढ़ी की भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से विनम्र निवेदन और अपील है कि किसी भी कीमत पर गाजियाबाद एनसीआर में रहने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हिंडन नदी की गंदगी को जितना जल्द से जल्द हो सके दूर करने का एक आधिकारिक नीति की घोषणा हो जिससे कि हमारे गाजियाबाद की अस्मिता एवं पहचान हिंडन नदी एक पवित्र नदी के रूप में जैसे पहले जानी जाती थी वर्तमान में भी जानी और पहचानी जाए अनुराग मिश्रा ने कहा कि हम सब क्षेत्र वासियों की यह मांग है कि हिंडन नदी की  सफाई के साथ-साथ एक ऐसा हिंडन नदी कॉरिडोर बनाया जाए जिससे कि बाहर से भी लोग पर्यटन के रूप में हिंडन नदी का दर्शन करें और गाजियाबाद को भी इस पर्यटन का पूर्ण लाभ  हो अनुराग मिश्रा ने कहा कि  नगर निगम गाजियाबाद और  प्रशासन प्रशासन भिन्न-भिन्न सरकारों की देखरेख में कार्य करते रहे लेकिन अभी भी यह कार्य अधूरा  है हमारा पूर्ण विश्वास है योगी सरकार शीघ्र ही हिंडन नदी की सौंदर्यकरण और  देश का सबसे सुंदर कॉरिडोर निर्मित करके हिंडन नदी की अस्मिता को बचाएगी और हमें पूर्ण विश्वास है की  कॉरिडोर बनने के बाद अन्य राज्यों से आकर लोग  हिंडन नदी कॉरिडोर पर भ्रमण करेंगे और इसकी पवित्रता को और बेहतर बनाएंगे अनुराग मिश्रा ने कहा कि आज हम सब लोग पानी की महत्वता को उतना महत्व नहीं देते जितना आवश्यक है लेकिन आने वाले समय में एनसीआर निवासियों को यह  आभास हो जाएगा कि एनसीआर का जो  जलस्तर है और पानी का जो प्रदूषण है वह हमारे लिए कितना खतरनाक साबित होगा इसलिए जितनी जल्दी हो सके हिंडन नदी की स्वच्छता और सौंदर्य करण अति आवश्यक है जिससे कि यहां के लोग गर्व से कहें की हम उस जहां के रहने वाले हैं जहां हिंडन नदी बहती है

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र