गाजियाबाद एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत roms pizza राकेश मार्ग गाजियाबाद के डायरेक्टर सचिन कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में Roms pizza घर-घर तक अपनी वैरायटी और टेस्ट के कारण युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन का भी पसंद बन चुका है सचिन कुमार ने कहा कि इस 21वीं युग में हर कोई भाग दौड़ की जिंदगी में व्यस्त है कोई ऑफिस जा रहा है कोई फैक्ट्री जा रहा है बच्चे स्कूल जा रहे हैं या प्रोफेशनल अपने काम में कंप्यूटर पर बिजी हैं हर कोई काम कर रहा हैं ऐसी स्थिति में आज के दौर की युवाओं की जो पहली प्राथमिकता करियर की ऊंचाई पर पहुंचना है और इस स्थिति में जब हमारे युवा काम करके थक जाते हैं तो उस वक्त उनको अपनी भूख मिटाने का बेहतरीन स्वादिष्ट और प्रोटीन युक्त भोजन की तलाश होती है जिसमें Roms pizza उनकी पहली पसंद बनता जा रहा है सचिन कुमार ने कहा कि Roms पिज़्ज़ा का जो मेकिंग सीक्रेट है उसके कारण बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी उसके स्वाद को भूल नहीं आपने कहा कि आज घर में किसी भी तरह का सेलिब्रेशन हो बर्थडे पार्टी हो मैरिज एनिवर्सरी हो या कोई भी खुशी का पल हो सभी लोग Roms pizza को ऑर्डर देना भूलते नहीं आपने कहा कि हमारे राकेश मार्ग यूनिट का सभी ग्राहकों के लिए बाय वन गेट वन फ्री स्कीम लागू है और इस स्कीम का हर नागरिक तेजी से फायदा ले रहा है