परिवार की तीन पीढ़ियों संग नए साल की शुभकामनाएं दीं
नव वर्ष के प्रथम दिन प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह के परिवार की तीन पीढियां को एक साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय जननेता एवं भारत के यशस्वी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के पंचवटी परिवार ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।